रावी न्यूज खरड़ (गुरविंदर सिंह मोहाली)
हिमाचली जनहित महासभा ज़ो कि पर्णतया: गैर राजनैतिक एवं समाजिक संस्था है,ने बार्षिक समारोह एवं धाम का आयोजन कल श्री रामभवन खरड़ में किया गया जिसमे हज़ारों की संख्या में शहर में रह रहे हिमाचली भाईचारे के लोगों ने शिरकत की, कार्यक्रम में ज्योति प्रज्वलित की रस्म श्री निशांत शर्मा चेयरमैन, राणा रणजीत गिल, व राजेन्दर राणा विधायक सुजानपुर ने की, बच्चोँ द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम जनता में अमित छप छोड़ने में कामयाब रहे, कार्यक्रम का शमा रोशन किया काँगड़ा के विख्यात गायक मोहित गर्ग ने, जिनकी जादूई आवाज के आगे सारा पंडाल झूमने को मज़बूर हो गया, जिन्होंने धार्मिक,रोमेंटिक, सदाबहार एवं क्लासिकल गानों से न सिर्फ जनता का मनोरंजन किया बल्कि खरड़ शहर में अपनी अमिट छाप छोड़कर लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया, इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राणा रंजीत गिल ने जहाँ शहर में हिमाचली लोगों की संख्या को देखते हुए उनकी संस्कृति में रंगने की बात कही वही सभा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की, विधायक राजिंदर राणा ने हिमाचली लोगों की ईमानदारी व एकजुटता की तारीफ करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने व अपनी संस्कृति को संजोये रखने के लिए अयोजको की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए स्वयं भी संस्था के साथ जुड़ने का अहावन किया, समाजसेवी कपिल शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभा की इस पहल को भविष्य का आईना बताते हुए अपनी हरसम्भव सेवाएं देने की बात कही, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुखविंदर गोल्डी ने शहर में काफ़ी संख्या में इकठे हुए हिमाचली भाइचारे की धाम का लुत्फ़ उठा कर ऐसे आयोजनों में हमेशा भागीदार बनने का अहवान करते हुए अयोजको को मुबारकबाद दी, भाजपा युवा प्रधान भानु प्रताप ने युवा शक्ति द्वारा संस्कृति को बचाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों को और अधिक बल देने की जरूरत व स्वयं भागीदार बनने की इच्छा जाहिर की,खुशवंत राय गीगा ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने बचपन की यादें ताज़ा की,खरड़ नगर परिषद की प्रधान बीबी जसप्रीत कौर लोंगिया, वरिष्ठ उपप्रधान, बीबी गुरदीप कौर, उपप्रधान जसबीर राणा ने संस्था के कामों की सरहाना करते हुए उनकी हर मोड़ पर मदद करने का अस्वासन दिया, इस अवसर पर शहर की प्रमुख संस्थाओं खरड़ व्यापर मडल,हिमाचल महासभा चंडीगढ़, एकता मंच, सर्वकल्याणकारी संस्था मोहाली,बिहार महा सभा, मैथली कमेटी, सेवा भारती, रेजिडेंट ऐसोसिशन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी हाज़िरी लगाकर अयोजको का मान बढ़ाया, सभा के अध्यक्ष जगदेव पटियाल ने काँगड़ा से आये रसोइयों, जिन्होंने सारे सज्जो समान के साथ आकर स्वादिस्ट भोजन खिलाकर शहर में हमारा मान बढ़ाया, को स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया, गायक कलाकार मोहित गर्ग व उनकी टीम को कार्यकारिणी ने सन्मानित किया व महासचिव पृथ्वीराज ने निर्विघ्न चार घंटे तक दर्शकों को नाचने पर विवश करने के लिए मोहित गर्ग व टीम विशेष सन्मान किया, सभा ने शहर के प्रमुख अस्पतालो जो सदस्यों को किफायती दरों पर सेवाएं दें रहे है को सभा के स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया, सभा के उपाध्यक्ष शाम लाल शास्त्री ने सभी नागरिकों को सभा के साथ जुड़कर समाजसेवा में भागीदार बनने की अपील की, राजिंदर शर्मा प्रवेश भारती, रामगोपाल धीमान, सुरेश ठाकुर, शर्मिला, मंजू राठौर, दिवाकर रत्न, राज कुमार, सुभास, अरुण,शशि, विनोद रावत, कुलदीप चंदेल, पन्ना लाल, रवि सहित अन्य सदस्यों को अनुशंशनीय कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह भेट किये!ज्ञात रहे सभा सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं को एक मंच पर इकट्ठा करके अपनी संस्कृति में रंगने में कामयाब रही, ज़ो कि सभा के समाज एवं शहर के प्रति किये जा रहे कार्यों का ही नतीजा है!
