रावी न्यूज गुरदासपुर (दीपक)
जिला गुरदासपुर के अधीन पड़ते गांव अब्बलखैर में बीती रात सामने आया है। इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति की ओर से बाबा बालक नाथ के दरबार पर आकर बाबा बालकनाथ व अन्य देवी देवताओं की फोटो की तोड़फोड़ की गई।

इस बंधी जानकारी देते हुए गद्दी नशीन महानता कृष्ण गोपाल नाथ व प्रधान बलजीत कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 9:00 बजे एक व्यक्ति जो नशे में पूरी तरह से धुत था, बाबा बालक नाथ के दरबार पर आया और उनसे कोई बात करने को कहने लगा। महंत ने व्यक्ति को नशे में धुत होने की बात कहते हुए काफी समझाया। लेकिन उक्त व्यक्ति समझनेे की बजाए उनके साथ हाथापाई करने पर उतर आया और उन्हें को धक्का दे दिया। जिसके बाद वह नीचे गिर गए और नशे में धुत व्यक्ति ने दरबार में जाकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद प्रधान बलजीत ने उसे पकड़ा और धक्का देकर दरबार से बाहर निकाल दिया। इसके बाद नशेड़ी वहां से रफूचक्कर हो गया। उसका काफी दूर तक पीछा भी किया गया लेकिन वह फरार हो गया। मंदिर कमेटी के प्रधान बलजीत ने बताया कि इस घटना से उन्हें बहुत ठेस पहुंची है। घटना संबंधी पुलिस के उच्च अधकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर परिसर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
