रावी न्यूज गुरदासपुर (एस.के)
डेरा रोड स्थित सलेमपुर अफगाना से बरामद हुए टिफन बम को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बम को वहां से उठा कर पास पड़ते अमीपुर रजवाहा के पास ले गई, क्योंकि इस रजवाहे का पास लोगों का आना जाना कम है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलौर से आने वाली बम निरोधक दस्ता शाम पांच बजे गुरदासपुर पहुंचेगा और वह इन बमों को डिफ्यूज करेगा।
जानकारी के अनुसार गत दिनों मिले आरडीएक्स के बाद पुलिस की ओर से सलेमपुर टी प्लवाइंट पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को वहां एक मिट्टी में पड़ी एक बोरी मिली। जिसकी चेकिंग की गई तो देखा कि उसमें चार हैंड ग्रनेड थे जिनमें से तीन का रंग नीला तथा एक का रंग ग्रे था। इसके अलावा वहां पर एक थर्मोकोल के बीच लपेटा हुआ टिफन बम नुमा चीज थी। जिसके बाद पुलिस ने इस संबधी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने उस स्थान को कवर करने के बाद सारे सामान को उठा कर पास के अमीपुर रजवाहे के पास ले गई। जहां पर शाम पांच बजे फिलौर से बम डिफ्यूज करने के लिए माहिरों की टीम पहुंचेगी और इन बमों को डिफ्यूज करेगी।
