रावी न्यूज चंडीगढ़
आज अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई की एक हंगामी मीटिंग जतिन किंगर उपाध्यक्ष चंडीगढ़ की अध्यक्षता में की गई जिसमें अरविंद गौतम अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष विशेष तौर पर पहुंचे इस मौके अरविंद गौतम ने प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति महेश कुमार विमल जी को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई में सिरोपा डालकर शामिल किया इस मौके प्रेस को संबोधित करते हुए महेश कुमार विमल जी ने कहां कि वह अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के सनातन धर्म के प्रति कार्यों को देखते हुए दल में शामिल हुए हैं और आगे जो सनातन धर्म के लिए कार्य होंगे उन्हें वह तन मन और धन से निभाएंगे इस मौके अरविंद गौतम ने कहा की बहुत जल्द चंडीगढ़ में एक विशेष समारोह करवाया जाएगा जिसमें सैकड़ों की तादाद में महेश कुमार विमल जी की जगतगुरु पंचानंद गिरी जी की मौजूदगी में ताजपोशी की जाएगी और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई में उच्च पद दिया जाएगा इस मौके ज्योति मंडल, गौरव राणा ,दीपू तिवारी आदि मौजूद साथी मौजूद रहे
