रावी न्यूज चंडीगढ़ (गुरविंदर सिंह)
पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन करने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में अपनी पार्टी के नये कार्यालय का शुभारंभ किया। आने वाले विधान सभा चुनावी दंगल में पूरी तरह से ताल ठोकने की तैयारी कैप्टन अमरेंद्र सिंह कर रहे हैं। पार्टी कार्यालय खुलने के बाद अब चुनावी माहौल ओर गर्माने की संभावना दिखाई देनी शुरु हो गई है। पार्टी कार्यालय खोलते वक्त उन्होंने ज्यादा न कहते हुए मात्र यह कहा कि चुनाव जीतना ही उनका लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में फिलहाल कोई बड़ा चेहरा उनके साथ नजर तो नहीं आया लेकिन बताते हैं कि चुनाव आचार संहिता के बाद ही तस्वीर साफ होगी। पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो भी सांझा किया।