रावी न्यूज गुरदासपुर
आज शिवसेना के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पंजाब में देश के प्रधानमंत्री सुरक्षित नही हैं तो फिर पंजाब अघोषित खालिस्तान बन चुका है। सोनी ने कहा कि बड़ी हैरानी वाली बात है कि पंजाब भर से प्रत्येक जिले में से बड़े बड़े अधिकारी प्रधानमंत्री की रैली में प्रधानमंत्री की सुरक्षा हेतु नियुक्त किये गए थे फिर भी अगर प्रधानमंत्री को अपनी जान बचाकर वापिस जाना पड़ा है तो इसे अघोषित खालिस्तान की संज्ञा दिए जाना तर्कसंगत होगा। सोनी ने कहा कि पंजाब में हिंदुओं की स्थिति अति दयनीय होने की बात पिछले काफी समय से कही जा रही थी पर आज देश के हिन्दू प्रधानमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा न दिए जाने से इस बात पर मोहर लग गई है।उन्होंने पहले भी सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं जब उनके साथ खालिस्तानी सुरक्षाकर्मी नियुक्त किये गए।
उन्होंने कहा कि आज की इस घटना से खालिस्तानी और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो जाएंगे।नरेंद्र मोदी ने पंजाब सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि शुक्र है वे ज़िंदा वापिस आ गए है ये बात देश के प्रधानमंत्री के मुंह से निकलना बहुत मायने रखती है इसलिए सोनी ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है राज्य में राष्ट्रपति राज लागू कर दिया जाए।