रावी न्यूज फगवाड़ा
पंजाब बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी ने अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में हुई बेदअबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। गढ़ी ने कहा कि कहा कि दरबार साहिब में जो घटना हुई है, उस पर जितना भी दुख प्रकट किया जाए कम है। उन्होंने आशांका जताई कि इस घटना के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। जिसे बेनकाब करना बहुत जरूरी है। जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंजाब में गुरु साहिब की बेअदबी की घटनाओं में बढौतरी हाे रही है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। गढ़ी ने कहा कि बीते 5 से 7 दिनों में पंजाब में बेदअबी के तीन मामले सामने है, जिसमें दो दिन में पहले सरोवर में गुटका साहिब फेंका गया था। वहीं शनिवार की रात को दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा रविवार को भी कपूरथला में गुरुद्वारा परिसर में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेअदबी करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बार सिख धर्म के पवित्र स्थान और ग्रांथों की बेअदबी के मामले सामने आ रहे है और सरकार चुप चाप बेठी है। जसबीर गढ़ी ने पंजाब में लगातार हो रही बेअदबी की घटनाओं की राज्य के साथ-साथ सेंट्रल गवर्नमेंट या ज्यूडिशियल एजेंसी के जरिए इंक्वायरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि उस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया था और किसके कहने पर किया था। इसलिए सच सामने आना चाहिए। उन्होंने इस घटना लिए के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा सिख धर्म के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस की घटना को राकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।