रावी न्यूज गुरदासपुर
आम आदमी पार्टी की जनता के साथ सीधे संपर्क करने की नीति व आप प्रत्याशी रमन बहल की रणनीति रंग लाने लगी है। विभिन्न वर्गों के साथ सीधा संवाद करने की मुहिम पर वे गांव जीवनवाल में पहुंचे। वहां के पंचायत सदस्य श्री लाडी ने गांव की समस्या को रमन बहल के समक्ष उठाया। पंचायत सदस्य के अनुसार बीते 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की खुल कर की गई मदद का गांव वासियों ने पांच साल तक खमियाजा भुगता है। उक्त चुनाव के दौरान उन्होंने हमारे साथ वादा किया था कि गांव के गरीब लोगों के लिए सरकार की सभी योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाया जाएगा। कच्चे कोठे वालों को पक्का मकान बनाने की योजना वाला पैसा, टॉयलेट बनवाने की सरकारी राहत, पैंशन व जरूरतमंदों की हर सुविधा को दिलवाया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको राशन कार्ड दिलवाए जाएंगे। पर परिणाम बिल्कुल उलटा ही हुआ। जरूरतमंदों के बने हुए नीले कार्ड रद्द करवा कर उन लोगों को उस योजना का लाभार्थी बनवा दिया जो खाते पीते लोग थे। हमारे गांव ने जैसे उन्हें एकमुश्त वोट डाल कर जैसे कोई गुनाह कर दिया हो, उसको पांच साल तक चुन चुन कर जैसे बदला ही हमसे लिया गया। उन लोगों से बातचीत करते हुए आप प्रत्याशी रमन बहल ने गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि वे इस बार आप को समर्थन दें, सरकार आने पर उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास होगा। इस अवसर पर जीवनवाल के 30-35 परिवारों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आम लोगों की पार्टी से ही उन्हें बेहतरी की आशा है।