रावी न्यूज गुरदासपुर
जिया लाल मित्तल डी .ए.वी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर में लोहड़ी पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें श्रीमान राजन मित्तल जी , श्रीमान अमन मित्तल जी , नमन मित्तल जी , श्रीमान विद्याधर भारती जी और श्रीमती बयासा भारती जी उपस्थित हुई । जिनका स्वागत स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव भारती जी ( सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर) और समूह स्टाफ ने किया । इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।जिसमें स्कूल के अध्यापकों ने भाषण , कविता, चुटकुले , गीत संगीत और नृत्य आदि प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया ।
स्कूल के प्रिंसिपल जी ने सभी को लोहड़ी और मकर सक्रांति की शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने इस करोना महामारी के दूर होने और सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की । उन्होंने कहा कि हमारे यह त्योहार हम सबको मिलकर रहने और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संदेश देते हैं । इस शुभ अवसर पर उन्होंने इस संस्था के साथ जुड़े हुए उन सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद किया जो इस संस्था की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार देते रहेंगे।