रावी न्यूज गुरदासपुर
गांव तिब्बड़ में लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से पंचायत सदस्य प्रवीनचंद्र के निवास स्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव को मुख्य रखते हुए विशेष बैठक की। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के महासचिव पंजाब केपी पाहड़ा भी उपस्थित थे। बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर शामिल हुए। बैठक ने रैली का रूप धारण कर लिया था। इस मौके पर गांव के लोगों ने अपनी बाजू खड़ी कर चेयरमैन पाहड़ा को विश्वास दिलाया कि उन्हें गांव से बड़ी लीड से जीत दर्ज करवाई जाएगी।
चेयरमैन पाहड़ा ने कहा कि हल्का विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने हलके के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए हैं। लोगों की प्रत्येक समस्या का निवारण किया गया है। इस मौके पर सरपंच किरण बाला ,मनमोहन राय ,सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर ,उपदेश डायरेक्टर, कीमती लाल डायरेक्टर ,दर्शन सिंह ,रेशम सिंह बेअंत सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।