रावी न्यूज गुरदासपुर
चुनाव आचार सहिंता लगते ही गुरदासपुर की जनता के मनों में बैठे झूठे पर्चे करवाने वाले राजनेताओं के खौफ वाले बादल अब छंट चुके है। अब सवा महीना जनता का है, और इस दौर में कोई राजनेता किसी का नुक्सान करवाने के काबिल कहां अलबत्ता अब वो किसी की तरफ घूर कर भी नहीं देख सकता। यही वो समय होता है जब जनता बिना किसी खौफ या डर के अपने लिए अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए स्वतंत्र होती है। ये बात गुरदासपुर से आम आदमी के उम्मीदवार रमन बहल ने कही। श्री बहल गुरदासपुर के गांव भोपर सैदां में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर के लोगों पर लगे जुल्म के शासन की अभी कमर ही टूटी है, उसे पूरी तरह से समाप्त करने वाला दिन 14 फरवरी निर्धारित हुआ है इसलिए जनता को चाहिए कि वे खुल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करके अनचाहे राजनेताओं से छुटकारा प्राप्त करे। इस गांव से उनके विचारों से प्रेरित होकर सतविंदर सिंह, जतिंदर कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार व रमन कुमार ने आम आदमी पार्टी में शमूलियत की व श्री रमन बहल ने उनका स्वागत करते हुए उनके पार्टी में आने का स्वागत किया।
