रावी न्यूज गुरदासपुर
गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उधऱ पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान विक्रमजीत पुत्र जीत राम निवासी गांव पनियाड़ के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्रमजीत रविवार शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर पनियाड़ गांव के पास रेलवे फाटक की ओर जा रहा था। इस दौरान गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। जिसकी चपेट में आने विक्रमजीत की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दीनानगर की पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि विक्रमजीत का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा दिया है।
