रावी न्यूज गुरदासपुर
शनिवार को नबीपुर कालौनी में मसीह भाईचारे की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने शिरकत की। इस दौरान मसीह भाईचारे ने पहुंचने पर विधायक पाहड़ा का स्वागत किया।
विधायक पाहड़ा ने मसीह भाईचारे को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही मसीह भाईचारे के हक में फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनावों में मसीह भाईचारे ने कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए अपना कीमती वोट डाला है, उसी तरह उन्हें फिर से उम्मीद है कि इस बार भी मसीह भाईचारा पार्टी के हक में वोट डालकर उन्हें विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा ही हलके के लोगों को अपना ही समझा है। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत कौर, पास्टर प्रेम वारिस, कुलविंदर सिंह, गगनदीप, सोनू, निक्का प्रधान, जगजीवन, ओम प्रकाश, अजीत, बिट्टू मसीह आदि उपस्थित थे।