रावी न्यूज गुरदासपुर (दीपक)
आज विश्व हिन्दू परिषद जिला गुरदासपुर द्वारा बजरंग दल संयोजक गगन शर्मा की अध्यक्षता में देशभर में हो रहें अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कठोर केंद्रीय कानून बनाने को लेकर माननीय जिलाधीश को एक ज्ञापन भेंट किया गया। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष जतिंदर शर्मा और दुर्गा वाहिनी से शमा शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि धर्मांतरण के जरिये देश के कई स्थानों में हाल ही के दिनों में कई अपराधिक षड्यंत्र उजागर हुए हैं, जिसमें मूक बधिर बच्चों का भी धर्मांतरण के माध्यम से दुरुपयोग किया जा रहा है और बहुत से लव जिहाद के मामले भी सामने आये हैं, जिला मंत्री सुमित भारद्वाज और कृष्णमूर्ति ने कहा की अवैध धर्मांतरण को लेकर देश के 11 राज्यों में अधिनियम बनाए गए हैं, लेकिन मौजूदा समय में विषय की गंभीरता को देखते हुए कठोर केंद्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला मंत्री सुमित भारद्वाज, मातृशक्ति प्रमुख ममता गोयल, शमा शर्मा, अंकुश महाजन, विश्वनाथ महाजन, जुगल किशोर शर्मा, यशपाल शर्मा,भारत भूषण महाजन, रमेश शर्मा, एन के सोई, मनमोहन डोगरा, दिनेश चंद्र शर्मा, कृष्णामूर्ति शर्मा आदि हाजिर थे