रावी न्यूज गुरदासपुर
शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी पंजाब युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन ने प्रेस वार्ता में कहा कि पंजाबी सिंगर मनकीरत ओलक की ओर से एक गैर जिम्मेदाराना हरकत की गई जिसमें उसने अपने एक पंजाबी गाने का नाम पाकिस्तान रख दिया जो कि हमारा एक दुश्मन देश है पाकिस्तान की ओर से आए दिन पंजाब में ड्रोन से नशा और हथियार भेजे जाते हैं जो पंजाब की जवानी को बर्बाद कर रहे हैं
हनी महाजन ने डीजीपी पंजाब और मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से अनुरोध है कि तुरंत इस सिंगर मनकीरत ओलक पर कार्रवाई की जाए और इसके लिए पाकिस्तान गाने पर बैन लगाया जाए नहीं तो शिवसेना आने वाले समय में इसका जोरदार विरोध करेगी और पूरे प्रदेश में इस के पुतले फूंकने के साथ-साथ हाई कोर्ट में भी केस दर्ज करेगी
हनी महाजन में देश के गृहमंत्री से भी मांग की है कि इस तरह के देश विरोधी संगीत भड़काने वाले गीतों पर रोक लगाने संबंधीत जिंबा सेंसर बोर्ड को निर्देश देनी चाहिए कि अगर इस तरह के गीतों जा फिल्मों को पास किया गया तो पास करने वाले व्यक्ति पर देशद्रोह का पर्चा दर्ज किया जाएगा