रावी न्यूज, दीनानगर ( आनंद )एसएसएम कॉलेज, दीनानगर में प्रिं.डॉ.आर.के तुली के नेतृत्व में स्नातकोत्तर फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा हॉबी आईडिया पिडिलाईट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें हॉबी आईडिया पिडिलाईट से मैडम मीना कुमारी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। प्रो.निधि मल्होत्रा के निर्देशानुसार बीएससी व एमएससी की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यशाला में भाग लिया। जिसमें उन्होंने पेंटिंग की कला, बोतल पर विशिष्ट कला, क्ले, पैच वर्क, खिलौने बनाना व फालतू चीजों द्वारा घर की सजावट की विभिन्न वस्तुएं बनाना सीखा। प्रिं.डॉ.आर.के तुली ने मैडम मीना कुमारी को सम्मानित करते हुए छात्रों को महत्वपूर्ण कलाओं की जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो.विशाली, प्रो.नवजीत कौर, प्रो.कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे।
