रावी न्यूज, दीनानगर ( आनंद )जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरदासपुर की सचिव एवं न्यायधीश नवदीप कौर गिल ने कहा कि अदालती केसों के निपटारे व तुरन्त इंसाफ लेने के लिए जनता करे लोक अदालत का रूख उपरोक्त जानकारी देते हुए मैडम नवदीप कौर गिल ने कहा कि 14 मई को गुरदासपुर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग अपने अदालती केसों के जल्द निपटारे व तुरंत इंसाफ पाने के लिए आए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों की अपनी अदालत है। जिसमें बिना पैसे खर्च किए और समय की बचत के साथ लोगों को तुरंत इंसाफ मिलता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग 14 मई तक अपने अदालती केस अथवा केस सेटलमेंट संबंधी लोक अदालत कार्यालय कोर्ट कंपलेक्स गुरदासपुर में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
