रावी न्यूज सुजानपुर
सुजानपुर पुलिस ने एक युवक पर हमला करके घायल करने के मामले में तीन लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सूरज निवासी मोहल्ला प्रेम नगर ने सुजानपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि छह दिसंबर को अपने घर से सब्जी लेने के लिए शाम को घास मंडी जा रहा था। बिजली ग्राउंड के सामने उनका दोस्त करण कुमार उनको मिल गया जिसके साथ वो बातचीत करने लगा। तभी वहां तीन युवक आए और दातर, दस्ती, गंडासी से हमला कर दिया। इस दौरान उसकी उंगली कट गई। सुजानपुर पुलिस ने वीरवार को शिकायतकर्ता सूरज के बयान के आधार पर जुगराज, सोपी, रंजन महाजन सभी निवासी मोहल्ला कश्मीरी सुजानपुर के खिलाफ धारा 324, 323, 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।