रावी न्यूज़, दीनानगर, 29 अप्रैल – आनंद
एसएसएम कॉलेज, दीनानगर में प्रिं.डॉ.आर.के तुली की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग द्वारा कांच की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रो.उपासना के मार्गदर्शन में छात्राओं ने विभिन्न विषयों को प्रस्तुत करते हुई पेंटिंग्स बनाई। जिनमें प्रथम स्थान नैंसी तथा तानिया ने, दूसरा स्थान निकिता और प्रियंका ने, तीसरा स्थान सिया और दीपिका ने प्राप्त किया। प्राचार्य महोदय ने विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो.सुष्मा, प्रो.दीपिका, प्रो.नेहा प्रो.निधि, डॉ.रितिका, प्रो.नवजीत कौर, प्रो.सुबीर रगबोत्रा उपस्थित थे।