रावी न्यूज गुरदासपुर
कांग्रेसी उम्मीदवार बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा अपने चुनाव मुहिम को तेज करते हुए गांव हरदो बथवाला, वाहेगुरु नगर कालौनी व मुस्तफाबाद सैदां में चुनावी बैठकें की गई।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्ष के दौरान शहर के साथ-साथ गांवों में भी बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए है। उन्होंने कहा कि हलके के सभी गांवों में अब कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं बचा है। अगर किसी गांव में बचा है तो अगले समय के दौरान उसे भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2017 के चुनाव से पहले लोगों से वायदा किया था कि 2022 में वह विकास कार्य के आधार पर ही वोट मांगने आएंगे। जिसके चलते वह अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर लोगों से वोट मांग रहे है। जिसमें लोगों द्वारा उन्हें पूरा समर्थन दिया जा रहा है।
