रावी न्यूज (एजेंसी)
गोवा और मणिपुर के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और एन बिरेन सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। सिंह से मुलाकात के बाद मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने पार्टी की शानदार विजय पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और साथ ही सिंह ने यह विश्वास दिलाया कि वह मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए और परिश्रम के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है। सावंत से मुलाकात के बाद मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी पार्टी गोवा के लोगों की आभारी है कि उन्होंने फिर से सेवा करने का जनादेश दिया है। आने वाले समय में हम गोवा के विकास के लिए काम करते रहेंगे। बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सत्ता में फिर से वापसी की है।