रावी न्यूज चंडीगढ
आम आदमी पार्टी के बने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बुधवार को शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह तैयारी जोरों पर है। जहां समारोह के लिए आस पास के पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है और करीब 20 हजार पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं, वहीं जहां पर पंडाल लगाया गया है वह जगह करीब दस एकड़ बताई जा रही है और स्टेज को पूरी तरह से सजाया गया है।
बताते हैं कि आस पास की लगभग 100 एकड़ को समतल किया गया है। वहां पर पार्किंग व्यवस्था बनाई है इसके अलावा टायलेट्स और वाशरूम की भी व्यवस्था की गई है। पूरे कार्यक्रम की देखरेख कर रहे एडीसी जनरल नवांशहर जसबीर सिंह कर रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी काम में लगे हुए हैं। खटकड़कलां में सुरक्षा के साथ साथ फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए नवांशहर, फगवाड़ा, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर और फिल्लौर से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां अमले के साथ तैनात हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। इसीलिए एंट्री प्वाइंट्स और बंगा-नवांशहर, नवांशहर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग को पार्किंग के रूप में विकसित किया गया है।