रावी न्यूज गुरदासपुर
जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही आखरी बाजी खेली जा रही है। सभी दलों ने जैसे इस चुनाव को नाक का बाल बना रखा है उस दौड़ में आम आदमी पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है। प्रचार के सभी दौर धीरे धीरे पीछे छूटते जा रहे हैं व इन हालात में आथरी दौर में 17 फरवरी को आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरदासपुर में अपने प्रत्याशी रमन बहल के हक में एक रोड़ शे करेंगे। 17 फरवरी को सवेरे दस बजे केजरीवाल गुरदासपुर में होंगे। इस संबंध में रमन बहल का कहना है कि माझा की खुशकिस्मती है कि अरविंद केजरीवाल जी इस क्षेत्र से इतना जुड़ाव महसूस करते हैं कि व इस प्रकार के व्यस्ततम समय में भी माझा के लिए समय निकाल रहे हैं।