रावी न्यूज चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास स्थान पर असमाजिक तत्वों द्वारा किए हमले को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी के सिर पर फोड़ने के दिए गए ब्यानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके बयानों पर सवाल उठाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। केजरीवाल एंड पार्टी पहले भी अपनी नाकामियों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराती आई है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल तथा उनके नेताओं को कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाईल्स’ पर विधानसभा में व्यंग्य करते सारे विश्व ने देखा है और केजरीवाल कह रहे हैं कि इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने की बजाय युटूयूब पर डाल देना चाहिए। शर्मा ने सवाल किया कि अगर इस फिल्म को युट्यूब पर डाला जाना चाहिए तो आप अपनी सरकार की प्रमोशन पर जनता के टैक्स के करोड़ों-अरबों रुपए क्यूँ फिजूल खर्च कर रहे हैं? उन्हें भी युट्यूब पर डाल दीजिए, जनता खुद ब खुद उन्हें देख लेगी।