रावी न्यूज दीनानगर (राहुल)
कस्बे के वार्ड नंबर पांच स्थित डीएस कालोनी के एक घर में घुसकर सोमवार को चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। आरोपितों ने घर से 27 तोले सोने के गहने, एक हजार के यूरो और ढाई लाख की नकदी उड़ा ली। परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पीड़ित एनआरआइ रविदर सिंह ने बताया कि सोमवार को वे परिवार के साथ बाबा बड़भाग सिंह व श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेकने के लिए गए हुए थे। जब शाम को वे घर पहुंचे तो घर का बाहरी गेट अंदर से बंद पड़ा हुआ था। जैसे तैसे बंद पड़े बाहरी गेट को खोला और अंदर जाकर देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। अंदर पड़ी गार्डर की अलमरियां टूटी हुई थीं। जांच करने पर पता चला कि उनके घर से उक्त सामान चोरी हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपित उनके घर की पीछे वाली दीवार को फांदकर घुसे थे। दीनानगर इलाके में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। अब तो लोग अपने रिश्तेदार के पास घर को छोड़कर जाने से कतरा रहे हैं। उनमें यह सहम बना हुआ है कि यदि वे कहीं चले जाते हैें तो पीछे से चोर घर का सामान चोरी करके ले जाएंगे। इस कारण वे अपने मोबाइल के जरिए ही अपने रिश्तेदारों का हाल-चाल पूछते हैं। पुलिस की सुरक्षा पर लगे सवालिया चिन्ह इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं से पता चलता है कि चोर चुस्त और पुलिस सुस्त है। चोर बड़ी ही आसानी के साथ बंद पड़े घरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लोग पुलिस प्रशासन के सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे हैं।