रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय वार्ड नंबर 19 में इन दिनों बिजली की तारें काफी नीचे लटकी होने के कारण हर वक्त यहां हादसा होने का खतरा बना रहता है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आप नेता मंजीत सिंह ने बताया कि वार्ड की गलियों में तारे काफी नीचे लटकी हुई है और कई खाली जोड़ से हर वक्त हादसा होने का क खतरा बना रहता है। इस संबंधी एसडीओ को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने प्रशासन से मांग कि जल्द से जल्द इन तारों की मरम्मत की जाये ताकि कोई बड़ा हादसा होने से टल सके।