रावी न्यूज चंडीगढ़
पुलिस भर्ती के नाम पर चन्नी सरकार तथा आम आदमी पार्टी के धोखे का शिकार हुए नौजवानों जो कि अपनी मांगों को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, उनसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मुलाकात की| इस अवसर पर इन नौजवानों ने अपने साथ हुए धोखे के बारे में विस्तृत अश्वनी शर्मा को विस्तृत जानकारी दी तथा अपना माँग-पत्र भी सौपा| इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता व दयाल सिंह सोढ़ी आदि भी उपस्थित थे
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब की च्ग्न्नी सरकार द्वारा 2016 में पुलिस में भर्ती किए जाने के नाम पर धोखे का शिकार हुए नौजवानों को आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में सत्ता में आने पर चन्नी सरकार द्वारा दिए गए भरोसे के तहत पुलिस में भर्ती करने की बात कह कर वोट बटोरे गए थे| लेकिन इन बेरोजगार नौजवानों द्वारा एक महीने में बार-बार मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने की कोशिश की गई, लेकिन ना तो भगवंत मान या आप सरकार की किसी मंत्री या नेता द्वारा इन बेरोजगारों को नौकरी तो दूर मिलने तक का समय नहीं दिया गया| इस सब से तंग इन नौजवानों द्वारा अपनी माँगों को लेकर भगवंत मान सरकार के विरुद्ध संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है अश्वनी शर्मा ने इन बेरोजगारों को आश्वासन दिया कि वह उनकी माँग को विधानसभा में आप सरकार के समक्ष उठाएंगे तथा इन बेरोजगारों की हर सम्भव मदद करेंगें