रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर में ढाबा मालिक का चल रहा विवाद थमने की बजाए लगातार बिगड़ता ही जा जा रहा है। अब ढाबे मालिक के हक में हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा उतरे है।
उन्होने अपने निवास स्थान पर पत्रकारो ंके साथ बातचीत करते हुए कहा कि ढाबा मालिक ही नहीं, बल्कि हलके के किसी भी गरीब परिवार से संबंधित लोगों के साथ कोई भी धक्केशाही नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन शहर में चल रहे अवैध ढाबो और खोखो को हटवाने के लिए कार्रवाई करते है तो वह खुद ही इस खोखे को गिरवा देंगे। यदि ऐसा नहीं हो सकता है तो जिला प्रशासन इसे गिराने का प्रयास न करें। नहीं तो अपने समर्थकों साथ इसका पूरा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि ढाबे मालिक के साथ राजनीतिक दबाव के चलते परेशान किया जा रहा है। जिससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ढाबा मालिक पर नशे बेचने के लगाए जा रहे झूठे आरोपों के बारे में बोलते हुए कहा कि यदि ढाबा मालिक नशा बेचता है तो उसे रंगे हाथ ही गिरफ्तार किया जाए। यदि राजनीतिक के तहत परेशान किया जा रहा है तो उसे सहन नहीं किया जाएगा।