रावी न्यूज अमृतसर
भारत पाक सीमा के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की ओर से रविवार को एक पेड़ के साथ बंधी हुई हैरोइन की खेप बरामद की है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में बीएसएफ की ओर से तीन किसानों को हिरासत में लिया गया है। बताते चले कि बीएसएफ को सूचना मिली थी कि सीमा पर हैरोइन की तस्करी होने वाली है, जिसके बाद उन्होंने अपनी गश्त तेज की ओर दोपहर के वक्त चलाये गये सर्च आप्रेशन दौरान सीमा से सटे नीलगिरी के पेड से बंधे हुए उन्हें चार हैरोइन के पैकेट बरामद हुए। जब उन्हें खोला गया तो पता चला कि इन पैकेट में एक किलो हैरोइन है जिसका मूल्य करीब पांच करोड़ आंका जा रहा है।