रावी न्यूज गुरदासपुर (संदीप)
पंजाब एकता मंच का शिष्ट मंडल आज जिला पुलिस अधीक्षक स नानक सिंह जी से मिल कर शहर में बडी तादाद में पहुँचे विशेष समुदाय के लोगों के साथ आये शरारती तत्वों के द्वारा शहर की शांति भंग करने के प्रयासों पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा कि गुरदासपुर जैसे सीमावर्ती शहर में इतनी भारी संख्या में इन लोगों का आना ओर भारी भरकम किराया देकर दुकान ओर मकान लेना शहर के व्यापार ओर अमन शांति के लिए चिंता का विषय है इसके इलावा पिछले दिनों भारत के मैच हारने पर इन लोगों द्वारा पटाखे चला कर खुशी व्यक्त करना ओर अब इनके द्वारा शहर की सड़क पर खुले में नमाज अदा करना साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता । इस लिए इस पर तुरन्त रोक लगाई जाए ओर गुरदासपुर सरहदी जिला होने के कारण ओर दीनानगर पठानकोट मे आंतकी धटनाओं देखते हुए इनकी वैरिफकेंशन या व्यापक जांच पडताल करवाई जाये। इस शिष्टमंडल में मुनीष बमोतरा रमेश शर्मा एडवोकेट नरिन्दर शर्मा एडवोकेट पी एस घुम्मन प्रवीन कुमार आदि उपस्थित थे।