रावी न्यूज गुरदासपुर
भगवान श्री परशुराम जयंती के मौके पर नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया। यह शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर बहरामपुर से शुरु हुई। जिसमें विशेष तौर पर महामंडलेश्वर राम दास जी बहरामपुर वाले विशेष तौर पर पहुंचे।

इससे पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर में महंत राम दास जी का पहुंचने पर स्वागत किया गया और फिर उन्होंने आई संगत को प्रवचन किये। इस उपरांत वहां एकत्र हुई मातृ शक्ति की ओर से भगवें झंडे लिये शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाह़ड़ा तथा नगर के विभिन्न वार्ड से पार्षद भगवें धव्ज लिये शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता रमन बहल, जिला प्रधान आम आदमी पार्टी कश्मीर सिंह वाहला सहित अकाली दल के नेता अमरजोत सिंह बब्बेहाली भी शामिल हुए। यह शोभा यात्रा बहरामपुर से शुरु होकर नगर के पुराना बस स्टैंड, गीता भवन रोड, हनुमान चौंक, जहाज चौंक बस स्टैंड, पोस्ट आफिस चौंक से होते हुए वापिस बहरामपुर रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुई। वहीं नगर वासियों की ओर से जगह जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

इस मौके पर माता फूल्लां वाले, शिव सेना नेता कपिल महाजन, शिव सेना नेता हरविंदर सोनी, पवन शर्मा, मुकेश शर्मा, पार्षद नरेंद्र बाबा, पार्षद सतिंदर सलारिया, जतिंदर शर्मा, अनिल महाजन, अतुल महाजन, विकास गुप्ता सहित नगर के गणमान्य लोग उपिस्थत थे।
