रावी न्यूज बटाला
थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ सुखराज ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में नितिन शर्मा निवासी जवाहर नगर बटाला ने लिखवाया कि उसकी स्वीट शाप की दुकान डेरा बाबा नानक रोड पर है। वह और उसका भाई राहुल शर्मा इकठ्ठे काम करते हैं। उसने बताया कि उसके भाई ने एक महिला के पास दो कमेटियां डाली थीं। एक कमेटी की रकम 1 लाख 20 रुपये बनती थी और एक महीने की कमेटी की किश्त पांच हजार रुपये थी। उसने बताया कि कमेटी में कुल 24 सदस्य थे, जिनमें से 14-14 कमेटियां उसका भाई दे चुका था। नितिन शर्मा ने आगे बताया कि उक्त महिला ने 14 -14 कमेटियों के पैसे लेकर लाकडाउन का बहाना बनाकर 10 मार्च 2021 को कमेटी बंद कर दी थी।