रावी न्यूज घरोटा
गुलपुर चक्की खाल दरिया के घरोटा पुल के समीप एक कुली को आग अचानक आग लगने से एक गाय समेत 3 मवेशी बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। वहीं आग को बुझाते हुए किसान भी झुलस गया। आग इतनी तेज थी कि यदि मौके पर काबू न पाया जाता तो निकटवर्ती गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल लपेट में आ जाती। किसान दिलजीत सिंह पुत्र संसार सिंह ने बताया कि उसने खेतों में पशुओं के लिए कच्ची कुली निर्मित की हुई थी। जैसे ही वह कुली से बाहर निकला, अचानक कुली को आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मिनटों में ही भीतर बंधी एक गाय समेत 3 पशु बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय का जब तक रस्सा काटा जाता तब तक वह भी झुलसने से मर गई।