रावी न्यूज जम्मू कश्मीर
जम्मू के उधमपुर में दिन दिहाड़े हुए बम धमाके ने हिला कर रख दिया है, हुए इस जब्रदस्त विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो जाने तथा 15 लोगों के जख्मी होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए बम धमाके ने सभी को हिला कर रख दिया है। धमाके में घायल हुए लोगों को अफरा तफरी में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और अन्य सुरक्षाबल पहुंच गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सलाथिया चौक के पास धमाका हुआ है। इस बारे में लोगों से जानकारी ली जा रही है। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि धमाका एक सब्जी बेचने वाले की रेहड़ी में हुआ था। उधर, पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक संदेश में कहा है कि उधमपुर के तहसीलदार कार्यालय के पास रेहड़ी में विस्फोट में 13 लोग घायल हुए हैं। पुलिस और प्रशासन को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा देने को कहा गया है। विस्फोट के सटीक कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।