रावी न्यूज दीनानगर (रजिंदर सैनी)
योगीराज भगवान नारायण सर्वहितकारी विद्या मंदिर, दीनानगर मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल मैडम सोनिका की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा एससी सेल की प्रांतीय प्रवक्ता गुरमीत कौर शामिल हुई । इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें निर्णायकगण की भूमिका मैडम गोल्डी सैनी व मैडम ऋतु भंडारी ने बखूबी निभाई । प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की खुशी ने प्रथम स्थान, नवमी कक्षा की रागिनी ने द्वितीय व नवमी कक्षा की अर्शदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि गुरमीत कौर ने नगद राशि भेंट कर प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष स.परमजीत सिंह बैंस ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी विद्यालयों में होने चाहिए। ताकि हमारी युवा पीढ़ी इस अभियान से प्रेरित हो सके।