रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय क्रासलैंड में कुछ दिनों में पांच वीजा व यूके का एक वीजा लगवा कर अपनी नई पहचान बनाई है। एमडी श्रद्धा महंत ने बताया कि वीजा के साथ साथ आईलेट्स और पीटीई में भी उनके विद्यार्थी जिला में रिकार्ड बना चुके हैं। क्रासलैंड ने दो ऐसे वीजा लगवाये हैं जिनका गैप आठ वर्ष का था। उन्होंने बताया कि गैप के केसों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्लस टू पास विद्यर्थी जिनके आईलेट्स व पीटीई में ओवरआल छह और एक में 5.5 बैंड है व कनाडा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्रासलैंड गुरदासपुर का वीजा सेक्सेस रेट काफी बढ़िया है। कनाडा के साथ साथ यह यूके तथा आस्ट्रेलिया का काम भी बहुत अच्छा करते हैं। जोबच्चे भविष्य में विदेश जाकर पढना चाहते हैं वह एक बार क्रासलैंड जिसका एक आफिस अनुमान चौंक व दूसरा सिविल लाइन में स्थित है।