रावी न्यूज पठानकोट
न्यू समिति मार्केट ने पठानकोट की लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। न्यू समिति मार्केट के प्रधान जतिद्र जीतू, पठानकोट व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अनिल महाजन ने कहा कि समिति मार्केट में दूसरे राज्यों से आए अन्य समुदाय के लोगों द्वारा शहर की भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर गलत काम कर रहे हैं। प्रधान जतिद्र जीतू ने कहा कि बीती रात्रि लगभग साढ़े दस बजे के करीब वह शादी के कार्यक्रम से अपनी मार्केट से होते हुए घर लौट रहा थे। तभी उसने एक शटर को खुले हुए देखा। चोरी की आशंका से पास जाकर देखने की कोशिश की तो संदिग्ध अवस्था में एक लड़की और उसके बाद दुकानदार वहां से भाग निकले। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने यह दुकान किराये पर ली हुई है, वह दूसरे राज्य से आए हुए अन्य समुदाय के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कई बार लव जेहाद की बाते सामने आ चुकी हैं तथा उन्हें भी आशंका है कि पठानकोट जैसे शांति प्रिय क्षेत्र में भी इस कृत्य ने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान नरेन्द्र महाजन, नीतिन महाजन, सहित अन्य दुकानदार भी मौजूद थे।