रावी न्यूज चंडीगढ़
पंजाब में सीएम भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में दस विधायकों को शामिल किया है। आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम भगवंत मान राज्य का गृह विभाग खुद संभालेंगे। वित्त विभाग की कमान हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला, कानून व पर्यटन मंत्री हरजोत एस बैंस होंगे, जबकि डा. बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री, हरभजन सिंह ईटीओ बिजली मंत्री, लाल चंद कटारुचक्क खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री व कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का जिम्मा संभालेंगे। लालजीत सिंह भुल्लर को परिवहन मंत्री और ब्रह्म शंकर जिम्पा को जल के साथ-साथ आपदा विभाग दिया गया है। बता दें, भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में अकेले ही सीएम पद की शपथ ली थी। मंत्रियों को 19 मार्च को राजभवन में शपथ दिलाई गई थी। मंत्रियों में सबसे पहले हरपाल चीमा को शपथ दिलाई गई थी। पंजाब में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में 18 सदस्य शामिल हो सकते हैं। भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में 10 मंत्रियों को ही शामिल किया है। मान ने अभी मंत्रिमंडल छोटा रखा है। हालांकि गत दिवस विधायकों के साथ बैठक के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी और मंत्री बनाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री डा विजय सिंगला को तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 20, लाल चंद को पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 30, 31, मीत हेयर को तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 31, 32, कुलदीप सिंह धालीवाल को छठी मंजिल पर कमरा 38, लालजीत सिंह भुल्लर को पांचवीं मंजिल पर 25, 27, ब्रहा शंकर जिंपा को छठी मंजिल पर कमरा नंबर 37 और हरजोत सिंह बैंस को सातवीं मंजिल पर कमरा नंबर 35 अलाट किया गया है।