रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर में हरदोछन्नी बाइपास पर स्थित जलवा ढाबा गिराने को लेकर रुकावट पैदा करने वाले ढाबा मालिक गुरजीत व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सदर की पुलिस ने जंगलात विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह कानून के तहत कार्रवाई करते हुए ढाबे को गिराने के लिए पुलिस के साथ गए थे। जबकि उक्त ढाबा चालक ने अपने पक्ष में कुछ लोगों को बुलाकर सरकारी काम में बाधा डाला है, जबकि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों व सिविल के अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया, जिसके चलते अवैध ढंग से बैठे ढाबा मालिक के खिलाफ इंडियन फोरेस्ट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो नेता हैं आमने-सामने गुरदासपुर के मौजूदा विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा जलवा ढाबा के मालिक गुरजीत के पक्ष में स्टैंड ले चुके हैं। शनिवार की पहुंची जंगलात विभाग की टीम को ढाबे पर बैठे विधायक को देखकर वापस जाना पड़ा, जबकि दूसरी तरफ आप से चुनाव लड़ चुके रमन बहल का कहना है कि विधायक गलत लोगों के पीछे अपना स्टैंड रख रहे हैं, जबकि उस जगह पर अवैध शराब, अवैध ढाबा निर्माण, अवैध बिजली कनेक्शन लगाया गया है। जंगलात विभाग की इस करोड़ों की जगह पर उक्त व्यक्ति ने अवैध ढंग से कब्जा किया हुआ है। प्रशासन अपना काम कर रहा है तो उसे अपना काम करने देना चाहिए। विधायक को सरकारी काम में बाधा नहीं डालनी चाहिए। वहीं विधायक बरिदरमीत सिंह का कहना है कि प्रशासन अगर शहर के समस्त अवैध खोखे हटाने की कार्रवाई कहीं से भी आरंभ करता है तो वह उसके बाद जलवे का ढाबा खुद गिरा देंगे। इसी बात को लेकर दोनों नेता और प्रशासन आमने-सामने हो चुके है। किसी भी समय हो सकती है कार्रवाई
अब ढाबा गिराने को लेकर प्रशासन किसी भी समय बड़ी कार्रवाई कर सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले संबंधी कड़े निर्देश मिल चुके हैं। शनिवार को तो विधायक ने आगे आकर ढाबा चलाने वाले गुरजीत के साथ प्रशासन की धक्केशाही बताया है। जबकि अब यह मामला राज्य सरकार तक पहुंच चुका हैं, जिसके चलते आने वाले इसी सप्ताह के भीतर ढाबे को किसी भी समय गिराया जा सकता है।