रावी न्यूज गुरदासपुर
दरबार श्री पिंडोरी धाम की शाखा श्री राधा कृष्ण मंदिर नंगल जरियाला में वर्तमान पीठाधीश्वर महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताहिक कथा धूमधाम से सम्पन्न हो गई। कथा स्थल पर पहुंचने पर महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज को पालकी में बिठाकर मंदिर तक फूलों की वर्षा करके शानदार स्वागत किया तथा आर्शीवाद हासिल किया। इस मौके पर महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि मनुष्य को सत्संग व प्रभु का सिमरन करना चाहिए। पाप कर्मों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन दुखीयों की सेवा करने से प्रभु का आर्शीवाद मिलता है और इंसान बुरे कर्मों व विचारों से मुक्त रहता है। इस दौरान कथा वाचक श्री गणेश दत्त शास्त्री जी ने अपने मुखारबिंद से भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण सचिदानंद ब्रह्मा है जिनके चरणों में नमन करने जीव सदा पाप मुक्त होता है। महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज ने बच्चों को विशेष तौर पर आर्शीवाद देते हुए उनको तथा उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को समाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए पे्ररित व उत्साहित करना चाहिए। उन्होंने अपने भजनों से संगत को निहाल किया। कथा को विश्राम देने के बाद उपरांत आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
