रावी न्यूज बटाला
बटाला के गांव पुरियां कलां में गुरु-शिष्य का रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां के सरकारी मिडल स्कूल में एक अध्यापक ने दो नाबालिग छात्राओं से अश्लील साहित्य पढ़वाई। जब उन दोनों ने अश्लील बातें लिखा कागज फाड़ दिया तो उसने उन्हें अपने आफिस में बुलाकर 20 रुपये के बदले शरीर दिखाने को कहा। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर स्कूल मास्टर के खिलाफ नाबालिग छात्राओं से अश्लील बातें पढ़ावाने और गंदी हरकतें करने के आरोप में थाना सदर में मामला दर्ज किया है। आरोपित अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सरकारी मिडल स्कूल में पढ़ती है। बुधवार को उसने घर आकर पिता को बताया कि स्कूल में शिक्षक केवल सिंह ने कंप्यूटर की क्लास के बहाने उसे और उसकी सहेली दोनों को कंप्यूटर रूम में बुलाया।
फिर, उसने एक कागज पर लिखी अश्लील बातें बोलकर पढ़ने को कहा। उसे पढ़कर वह डर गई और कागज को फाड़ दिया। इसके बाद दोबारा उस शिक्षक ने छात्रा को अपने दफ्तर बुलवाया और वहां पर 20 रुपये के बदले में पीठ दिखाने को कहा। छात्रा के अनुसार उस समय स्कूल में कोई भी अध्यापक मौजूद नहीं था। थाना सदर पुलिस की एसआइ सिमरनजीत कौर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित मास्टर केवल सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी गांव रंगड़ नंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।