रावी न्यूज गुरदासपुर
शुक्रवार की रात को भारत पाक सीमा पर फ्लाइंग आब्जेक्ट (ड्रोन) की ओर से कई बार भारत सीमा में उड़ने की सूचना मिलने पर बीएसएफ के जवानों की ओर से उन पर फायरिंग की गई। सुबह इस संबंध में बीएसएफ तथा थाना दोरांगला पुलिस की टीम ने संयुक्त तौर पर उक्त इलाके में सर्च आप्रेशन भी चलाया। गौरतलब है कि भारत पाक सीमा पर अक्सर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन उड़ाने की खबरें आती रहती हैं, इस बार भी शुक्रवार रात के वक्त जब सीमा सुरक्षा बल अपनी डयूटी पर तैनात थी कि उन्हें हवा में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन जैसे चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उक्त फ्लाइंग आब्जेक्ट पर जवानों की ओर से फायरिंग भी की गई। बताते हैं कि यह ड्रोन नुमा आब्जेक्ट करीब 11 मिनट पर भारतीय क्षेत्र में रहा। वहीं एक नहीं बल्कि कुल चार बार इस फ्लाइग आब्जेक्ट की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया जिसके विरोध में उन पर फायरिंग की गई। फायरिंग करने के बाद यह ड्रोन नुमा आबजेक्ट वापिस पाकिस्तान की ओर लौट गया। वहीं सुबह सूरज की पहली किरण के साथ सीमा सुरक्षा बल तथा थाना दोरांगला की पुलिस ने मिल कर संयुक्त तौर पर सर्च आप्रेशन चलाया। जिसमें कोई आप्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

