रावी न्यूज चंडीगढ
मुख्य चुनाव कमिशन की ओर से पंजाब में चुनाव की घोषणा कर दी है पंजाब में 14 फरवरी वेलनटाइन वाले दिन पंजाब में चुनाव होंगे। वहीं एक ही चरण में पूरे पंजाब में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। 21 जनवरी से उम्मीदवार दाखिल करवा सकते हैं अपने नामांकन पत्र दाखिल, 28 जनवरी होगी नामांकन दाखिल करवाने की अंतिम तारीख तथा 31 जनवरी होगी नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख। वहीं कोविड के चलते 15 जनवरी तक कोई भी कैंडीडेट चुनाव रैली नहीं कर पायेंगे इसके अलावा डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी फिलहाल रोक लगा दी गई है।