श्रीहरगोबिंदपुर
ताजा खबर है कि विधान सभा हलका श्रीहरगोबिंदपुर के पूर्व कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह लाड़ी ने बड़ा धमाका किया है, वह फिर से कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गये हैं।
गौरतलब है कि बलविंदर लाड़ी के भाजपा में शामिल होने के बाद अब लाड़ी का बड़ा धड़ा अब भाजपा में शामिल होने की तैयारी में है। देखना यह है कि एक के बाद दूसरा धमाका कब होता है। सूत्रों की माने तो यह भी कहा जा रहा है, पिछले दिनों बलविंदर लाड़ी की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे गये मनदीप सिंह को बलविंदर लाड़ी का आशीर्वाद मिलने के बाद इलाके में कांग्रेस का ग्राफ काफी मजबूत हुआ था। लेकिन दो दिन के बाद लाड़ी के फिर से भाजपा में वापिसी की खबर ने कांग्रेस के उम्मीदवार के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी है। बताते हैं कि लाड़ी के पांच साल के कार्याकाल को लेकर भी कांग्रेसी उम्मीदवार को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।