रावी न्यूज बटाला
गांव काहलवां कादियां में बुधवार को खेत में पानी लगा रहे एक व्यक्ति पर पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को बचाने उसकी मां व चचेरा भाई आया तो आरोपितों ने उन पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों ने तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। घायलों की पहचान गांव काहलवां के जसवंत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह, उसकी मां धर्म कौर व गुरदयाल सिंह के तौर पर हुई है।
घायल जसवंत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले सोमवार को आरोपितों ने उसके खेत में गेहूं की फसल में आग लगाकर सब कुछ नष्ट कर दिया था। इस संबंधी थाना कादियां में सोमवार को ही शिकायत दी थी। बुधवार की सुबह पुलिस ने उन्हें थाना बुलाया था। सुबह जब वह खेत में पानी लगा रहा था तो पांच आरोपितों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जब उसकी मां धर्म कौर व चचेरा भाई गुरदयाल सिंह बचाने के लिए आए तो उन पर भी हमला किया। इस संबंध में थाना कादियां के जांच अधिकारी एएसआइ मंगल सिंह ने बताया कि उनके पास पहले खेत में गेहूं को आग लगाने को लेकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत आई थी। हमला किया है तो जांच कर और घायलों का बयान दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।