रावी न्यूज पंजाब
हाल ही में बने पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहली बार पर सिस्कर मार दिखाया है। अनिल कुमार की फिल्म नायक की तरह उन्होने ने भी अपना एक वट्सअप नंबर जारी करने जा रहे हैं। जिस नंबर पर पंजाब में कोई भी आम व्यक्ति से सरकारी विभाग मे कोई रिश्वत मांगता है तो उस पर सीधे संपर्क किया जा सकता है और उन्होंने कहा कि उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। सीएम भगवंत मान के इस फैसले से आम जनता काफी खुश दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि अगर ऐसे ही भविष्य में पंजाब में काम हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब पंजाब फिर से परचम लहरायेगा। भगवंत मान ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका यह पहला ऐलान है। लोगो ने उन्हें जिता कर अपनी जिम्मेवारी निभाई है और अब बारी मेरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसा ऐलान कभी नहीं हुआ है। 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर वह यह नंबर जारी करेंगे। अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी रिकार्डिंग करके उनके नंबर पर भेजी जाये जिस पर सख्त कार्रवाई होगी।