रावी न्यूज गुरदासपुर
चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्ज एंड एसोसिएशन के आह्वन पर प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं 11 अप्रैल को रोष स्वरुप बंद रहेंगी। जानकारी देते हुए फैडरेशन के प्रदेश प्रधान डा. जगजीत सिंह धुरी और गुरदासपुर के जिला प्रधान मोहित महाजन ने कहा कि पिछले दिनों गुरदासपुर के एक स्कूल की चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आयी थी। स्कूल के कैमरों की रिकार्डिंग के अनुसार बच्ची ठीक अपनी कक्षा में से जाती दिखाई देती है और पूरे दिन उपरांत बच्ची की माता उसे स्वंय स्कूल में से मोटर साइकिल पर ले कर गई। बाजार जाने के बाद बच्ची घर गई और एक अन्य वीडियो मुताबिक बच्ची शाम को मुहल्ला में घूम रही है।
बच्ची के साथ हुई घटना की पंजाब के संगठन निंदा करते हैं और साथ ही बिना किसी तथ्यों से निर्दोष मैनेजमेंट पर परचा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की निंदा की। पुलिस और पूरा क्षेत्र जानता है कि मैनेजमेंट निर्दोष है। लेकिन पुलिस ने अभी तक असल दोषी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके रोष स्वरुप गुरदासपुर की सभी संस्थाएं एक दिन के लिए बंद की गई थी और अब 11 अप्रैल को पूरे पंजाब के स्कूल और कालेज बंद रखे जायेंगे। इस बंद का समर्थन ज्वाइंट एसोसिएशन आफ कालेज, जैक, रासा, कासा, ईसीएस की ओर से किया गया है। जिला के प्रतिनिध मोहित महाजन ने बताया कि संगठन ने फैसला किया है कि अगर बच्ची को जल्द इंसाफ न मिला और निर्दोष मैनेजमेंट को रिहा न किया गया तो आने वाले दिनों में सभी संस्थाएं सड़क पर उतरेंगी। बैठक दौरान संस्थाओं ने मुख्य मंत्री पंजाब को इंसाफ की मांग को लेकर पत्र भी लिखा।