रावी न्यूज
गुरदासपुर । अमृतसर से लौट रहे गुरदासपुर के प्रसिद्ध व्यापारी सिंह इंपोरियम वाले के बेटे की मौत होने का समाचार है। वह अमृतसर से अपनी नानी का चेकअप करवा कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार गुरकरण सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर अपनी नानी का चेकअप करवाने के लिए सुबह अमृतसर अपनी कार में गये हुए थे। शाम के वक्त वापिस लौटते वक्त रास्ते में सामने से आये एक टिप्पर ने सामने से उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही उक्त युवक की मौत हो गई। खबर को लेकर पूरे गुरदासपुर में शोक की लहर है।.
