कलानौर: राखी के त्योहार के उपलक्ष्य में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की दस बटालियन के कमांडेंट कुलवंत कुमार व 89 बटालियन के कमांडेट प्रदीप कुमार की देखरेख में सीमा पर बीएसएफ की विभिन्न पोस्टों पर तैनात बीएसएफ जवानों की कलाई पर सैनिक भलाई सुरक्षा परिषद, सीमा लोक सेवा समिति व शहीद रजिदर की पत्नी रणजीत कौर समेत लड़कियों द्वारा बीएसएफ के जवानों को राखी बांध कर सीमा पर राखी का त्योहार मनाया गया।
शनिवार को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर अधीन बीएसएफ की दस बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की डेरा बाबा नानक सीमा पर स्थित बीओपी टाउन पोस्ट पर रक्षाबंधन के संबंध में बीएसएफ द्वारा करवाए गए प्रभावशाली समागम में सीमावर्तीय लोक सेवा समिति, सैनिक भलाई सुरक्षा परिषद गुरदासपुर की महिलाओं व शहीद रजिदर सिंह की पत्नी रणजीत कौर द्वारा सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों की कलाई पर राखी सजाई गई। इस मौके पर जवानों को राखी बांधने वाली महिलाओं को बधाई दी गई। बीएसएफ द्वारा राखी बांधने आई संस्थाओं के नेताओं का विशेष सम्मान किया गया और उनके खाने पीने के लिए भी प्रबंध किए गए।