रावी न्यूज
बटाला : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। लगभग आठ दिनों से शहर में कूड़े की सफाई नहीं हुई है। इससे लोग परेशान हैं।
इस मौके पर प्रधान विक्की कल्याण ने बताया कि जब तक पंजाब सरकार की ओर से सफाई कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगें नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर सफाई यूनियन बटाला के चेयरमैन बजीरा भट्टी गोपालदास, दीपक, बंटी, मंगा भंडारी, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, निशांत कुमार तथा बलजीत भट्टी उपस्थित थे।